टीम इंडिया नए साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज से करने जा रही है
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव
रोहित-कोहली पर दिया चौंकाने वाला बयान
.
विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी बने हुए हैं
लेकिन कपिल देव का मानना है कि ये दोनों खिलाड़ी अकेले दम पर वर्ल्ड कप नहीं जिता सकते हैं
कपिल देव (Kapil Dev) ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा,
'आप विराट और रोहित या दो-तीन खिलाड़ियों पर भरोसा करेंगे कि वो हमें वर्ल्ड कप जिताएंगे तो ऐसा कभी नहीं हो सकता है
आपको अपनी टीम पर विश्वास होना चाहिए. क्या हमारी टीम ऐसी है? क्या हमारे पास मैच विजेता खिलाड़ी हैं?
हां, बिलकुल हैं. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो वर्ल्ड कप जीत सकते हैं.'
टीम मैनेजमेंट को लेने होंगे बड़े फैसले
कपिल देव ने आगे कहा, 'हमेशा कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो आपकी टीम के स्तंभ बन जाते हैं.
टीम उनके इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन हमें इस चीज को तोड़ना होगा और कम से कम पांच-छह खिलाड़ियों को तैयार करना होगा.
इसलिए मैं कहता हूं कि आप सिर्फ विराट और रोहित पर निर्भर नहीं कर सकते
युवाओं को आगे आकर यह कहने की जरूरत है कि अब हमारा समय है.'
दोनों खिलाड़ियों को टी20 सीरीज से दिया गया आराम
श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं हैं
इन दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया है
ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास अपनी छाप छोड़ने का अच्छा मौका रहने वाला है
वहीं, ये दोनों खिलाड़ी वनडे सीरीज से टीम में वापसी करेंगे
दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाद 3 वनडे मैच खेले जाने वाले हैं.
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के एक्सीडेंट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
Learn more