कपिल शर्मा इन दिनों एक बार फिर खूब सुर्खियों में हैं. वजह है उनकी फिल्म ज्विगाटो (zwigato) जो कल यानि 17 मार्च को रिलीज हो रही है.
फिल्म में कपिल पहली बार किसी सीरियस किरदार में नजर आने वाले हैं लिहाजा कॉमेडियन के चाहनेवालों को उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा
ज्विगाटो का ट्रेलर (Zwigato Trailer) कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है. फिल्म के प्रमोशन में कपिल जुटे हैं
हाल ही में एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने बताया कि जब से ज्विगाटो का ट्रेलर रिलीज हुआ है तो उन्हें 9 फिल्मों के ऑफर आए हैं.
देश के नंबर वन कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बताया कि लोगों को उनका ज्विगाटो ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है जिससे ये बात भी साफ है कि उनकी सीरियस साइट भी लोगों को भा गई है
लेकिन सबसे बड़ा खुलासा जो उन्होने किया वो यही था कि जब से ज्विगाटो का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से 10 दिनों के भीत उन्हें 9 फिल्मों के ऑफर मिले हैं
हालांकि हैरानी ये कि कपिल ने किसी भी प्रोजेक्ट के लिए हां नहीं की बल्कि सभी को ठुकरा दिया है. दरअसल, इसके पीछे वजह भी है जिसके बारे में भी कपिल ने बताया.
कपिल शर्मा ने बताया कि 10 दिनो के भीतर उन्हें 9 फिल्म ऑफर हुई और सभी सीरियस किरदार वाली थीं. लेकिन उनके मुताबिक फिल्म के राइटर्स अपने काम को लेकर सीरियस नहीं थे.
जिस पर कपिल ने कहा – ‘अच्छी बात है कि मुझ तक काम पहुंच रहा है लेकिन स्क्रिप्ट का अच्छा होना जरूरी है कम से कम वो करने लायक तो हो
मै उसी फिल्म को हां कहूंगा जो मेरे दिल को छूएगी. मैं पैसों के लिए काम नहीं करना चाहता.
पैसा बहुत कमा लिया है मैं अमीर हूं’
वैसे ज्विगाटो की बात करें तो इसका निर्देशन नंदिता दास ने किया है जो पहले ही एक्टिंग में खूब झंडे गाड़ चुकी हैं.