तेजस्वी प्रकाश ने करण कुंद्रा के पैसों से यह घर खरीदा है?
एक ट्वीट का जवाब देते हुए करण कुंद्रा ने साफ कर दिया है कि तेजस्वी ने घर खुद खरीदा है।
किसी ने पैसे का सोर्स ही पूछ लिया।
इन सभी सवालों पर तेजस्वी ने खामोश रहना ही बेहतर समझा अब एक यूजर के जवाब पर करण कुंद्रा ने करारा जवाब दिया है।
करण कुंद्रा से जब पूछा गया कि क्या घर उन्होंने खरीदा है? तो जवाब में करण कुंद्रा ने कहा- नहीं स्वीटी।
करण कुंद्रा ने ट्वीट में लिखा- यह घर तेजस्वी ने खरीदा है।
बता दें कि तेजस्वी ने जब घर खरीदने के बाद तस्वीरें शेयर की थीं तो करण कुंद्रा ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए लिखा था कि शुभकामनाएं बेबी। तुम ये नई दुनिया डिजर्व करती हो।
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की हुई सगाई!
सुकेश चंद्रशेखर से शादी करने जा रही जैकलिन
ये 4 रत्न बदल सकते हैं आपका भाग्य, धन-संपदा में होती है बरकत