कैटरीना कैफ और विकी कौशल बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं.

हाल ही में कैटरीना कैफ ने शादी के किससों के बारे में बात करते हुए बताया

जूता चुराई वाली रस्म के दौरान एक बड़ा झगड़ा हो गया था.

कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म फोन भूत के प्रमोशन में व्यस्त थीं.

इसी सिलसिले में कैटरीना कपिल शर्मा के शो पर पहुंची थी. यहीं कैटरीना ने अपनी शादी का किस्सा शेयर किया है

कैटरीना कैफ ने बताया कि विकी का परिवार पंजाबी है

साथ ही कैटरीना कैफ ने जूता चुराई की रस्म के बारे में बताते हुए कहा कि शादी के दौरान उनकी बहनों का झगड़ा हो गया था.

हालांकि यह प्यार से होने वाला झगड़ा था. जूता चुराई के दौरान कैटरीना को भी कुछ आवाजें आईं थीं.

कैटरीना ने बताया कि जूता चुराई की रस्म पर काफी प्यार भरी तकरार देखने को मिली थी

मुझे इसकी आवाजें भी सुनाई दीं थी.

कैटरीना ने कहा कि वे इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाईं क्योंकि वे शादी में व्यस्त थीं.