जब भी कभी आपको सुबह उठते ही श्रीफल यानी नारियल के दर्शन हों, तो समझ लीजिए कोई अच्छी खबर मिलने वाली है।
किसी पक्षी का आपके ऊपर बीट करना किस्मत वाले को ही नसीब होता है, ऐसा मान कर चलिए।
कभी-कभी हम ज़ल्दबाजी में कपड़े उल्टे पहन लिया करते हैं। अगर दोबारा आपके साथ हो तो ऐसा समझें कि सुख-समृद्धि जल्द ही आपका दरवाजा खटखटाने वाली है।
कुत्ते का घर पर आकर रहना
कोई कुत्ता अगर आपके घर पर रहने के लिए आ जाए, तो यह रुपये-पैसे आने का संकेत होता है।
हाथ में खुजली होना
हाथ में खुजली होना शीघ्र आने वाले धन की ओर निर्दिष्ट करता है।