मूलांक १ वाले व्यक्ति क्रियाशील मस्तिष्क तथा संघषर्रत रहने की प्रवृत्ति के स्वामी होते हैं। इनके लिए प्रशासनिक सेवा सबसे अच्छा कार्य क्षेत्र है। राजकीय सेवा के अलावा चिकित्सा, स्वर्ण या जवाहरातों का व्यवसाय लाभदायक होता है। ये अच्छे प्रबंधक, डायरेक्टर, नियंत्रक, आईएएस अधिकारी, श्रेष्ठ Doctor , राजदूत, समाचार-पत्रों के प्रमुख और लेखक भी होते हैं। मूलांक १ वाली स्त्रियां, डॉक्टर, किसी संस्था की प्रमुख, डिजाइनर, सभा सोसायटियों की प्रधान तथा नेता बनती हैं।