बिग बॉस की आवाज तो हर किसी ने सुनी है लेकिन उन्हें देखा आज तक किसी ने नहीं है. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं
उस शख्स के बारे में जिसने अपनी आवाज से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई है. बिग बॉस की आवाज के पीछे जो शख्स हैं, उनका नाम विजय विक्रम सिंह है.
सालों से टीवी पर जिस शख्स की आवाज सुनते आ रहे हैं, आज उनसे रूबरू होने का वक्त आ गया है. जी हां...विजय विक्रम सिंह जो एक एक्टर भी हैं, वही सलमान खान के शो की सालों से आवाज बने हुए हैं.
लेकिन विजय विक्रम सिंह की लाइफ हमेशा से ऐसी नहीं थी. एक समय था, जब विजय हरदम नशे में डूबे रहते थे, जिसके कारण उन्हें गंभीर बीमारी भी हो गई
वह इतने बीमार हो गए थे कि डॉक्टर ने उन्हें बस कुछ दिनों का मेहमान बता दिया था.
विजय विक्रम सिंह बचपन से ही आर्मी में जाना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने दिन-रात मेहनत भी की लेकिन वह एग्जाम में रिजेक्ट हो गए.
17-18 साल की उम्र तक उन्होंने अपने सपने के लिए जी-जान लगा दी लेकिन रिजेक्शन पर रिजेक्शन मिलने के बाद वह शराब और नशे की लत के आदी हो गए.
नशे ने उनकी इतनी हालत बिगाड़ दी कि वह 24 की उम्र तक आते-आते पानी से नहीं शराब से दिन शुरू करते थे.
शराब की लत ने उनकी जिंदगी बिगाड़ दी, एक समय आया जब वह इतना बीमार पड़ गए कि डॉक्टर ने उन्हें चंद दिनों का मेहमान बता दिया.
विजय विक्रम सिंह की इसके बाद सरकारी नौकरी लगी और फिर कुछ सालों बाद वह मुंबई आ गए. साल 2009 तक विजय ने सरकारी नौकरी छोड़ दी और वह वॉइस ओवर आर्टिस्ट बन गए.
विजय विक्रम सिंह ने कई रियलिटी शो में अपनी आवाज दी और फिर साल 2018 में उन्होंने एक्टिंग करियर भी शुरू किया.
विजय ने फैमिली मैन सीजन 12, स्पेशल ओप्स, 777 चार्ली में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाया है.
बिग बॉस रियलिटी शो में विजय विक्रम सिंह बतौर शो नरेटिंग का काम करते हैं.