ये शोज सालों से टीआरपी पर राज कर रहे हैं। हालांकि लाख ट्विस्ट और टर्न्स आने के बाद भी लोग

अब इन शोज की कहानी से पकने लग गए हैं। लोग चाहते हैं कि इन शोज को जल्द से जल्द बंद कर देना चाहिए।

हालांकि अब तक भी मेकर्स ने दर्शकों के इस सुधाव की तरफ ध्यान नहीं दिया है।

अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको इन शोज के बारे में बताने जा

सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में इस समय देवर और भाभी का रोमांस दिखाया जा रहा है।

शो में आया ये बदलाव फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। बीते लंबे समय से लोग गुम है

किसी के प्यार में को बंद करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि अब तक भी मेकर्स के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है।

सीरियल अनुपमा में जमकर ड्रामा देखने को मिलता है। अनुपमा हर समय किसी न किसी आफत में फंस चुकी है।

ऐसे में लोग अब अनुपमा के ज्ञान से भी पक गए हैं। लोग अनुपमा के लंबे चौड़े डायलॉग्स नहीं सुनना चाहते।

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है पर से भी फैंस का भरोसा उठा चुका है।

लोग ये रिश्ता क्या कहलाता है को नहीं देखना चाहते हैं।

लोगों का कहना है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है को अब बंद कर देना चाहिए।

फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान के जाने बाद इमली की रेटिंग लगातार गिर रही है।

इमली की बोरिंग कहानी से तंग आकर लोगों ने ये शो ही देखना बंद कर दिया है।

कुंडली भाग्य को देखकर भी फैंस खुश नहीं हैं। यही वजह है जो मेकर्स को बार बार शो में लीप लाना पड़ जाता है।