मुंबई के लोअर परेल एरिया में 48 करोड़ का नया अपार्टमेंट खरीदा है.
रिपोर्ट के मुताबिक माधुरी का लग्जरी अपार्टमेंट 53वें माले पर है
5,384 स्क्वायर फुट एरिया में फैला हुआ है. एक्ट्रेस ने इस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री 28 सितंबर को करवाई है.
माधुरी दीक्षित ने इस घर के लिए 2.4 करोड़ रुपए की स्टैंप ड्यूटी पे की है.
महाराष्ट्र में महिलाओं को प्रॉपर्टी खरीदने पर स्टैंप ड्यूटी में एक प्रतिशत की छूट मिलती है.
इस तरह इस लग्जरी अपार्टमेंट को खरीदने पर माधुरी को भी स्टेट रेवेन्यू डिपार्टमेंट से एक फीसदी की छूट मिली है
माधुरी दीक्षित का नया अपार्टमेंट समंदर के किनारे हैं और मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसमें 7 कारों के लिए पार्किंग भी हैं.
इस प्रॉपर्टी को माधुरी ने Indiabulls Blu से खरीदा है. Indiabulls Blu की वेबसाइट के मुताबिक साउथ मुंबई के वर्ली इलाके में 10 एकड़ में फैले इस रेजिडेंशियल इलाके की खासियत है
यहां से अरेबियन सी का नजारा दिखता है. इतना ही नहीं यहां पर स्विमिंग पूल, फुटबॉल पिच, जिम, स्पा, क्लब जैसी तमाम सुविधाओं से लैस भी है.
बता दें कि पिछले साल माधुरी दीक्षित ने मुंबई में 3 साल के लिए साढ़े 12 लाख रुपए महीने के किराए पर एक घर लिया था.