मलाइका अरोड़ा जब अरबाज खान से अलग (Arbaaz Khan Malaika Arora Divorce) हो गईं, उसके बाद उन्होंने एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट करना शुरू कर दिया. 

अर्जुन और मलाइका शुरू में तो अपने रिश्ते को लेकर काफी शांत और प्राइवेट हुआ करते थे लेकिन धीरे-धीरे वो सबके सामने आ गए और आज उनका प्यार किसी से नहीं छुपा है. 

अर्जुन और मलाइका की शादी की खबरें (Arjun Malaika Wedding) अक्सर उड़ती रहती हैं 

लेकिन अब तक ये महज अफवाहें निकली हैं. हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका ने अपने और अर्जुन के वेडिंग प्लैन्स के बारे में खुलकर बात की है 

 एक्टर के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी कुछ चीजों को सबके सामने रखा है... 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मलाइका अरोड़ा को हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 (India Today Conclave 2023) में देखा गया था

जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलक बात की. मलाइका ने बताया कि फिलहाल वो शादी करने की जल्दी नहीं कर रहे हैं 

वो इस बारे में फिलहाल न सोच रहे हैं और न ही बात कर रहे हैं. मलाइका का कहना है कि इस समय वो और अर्जुन अपनी रिलेशनशिप का प्री-हनीमून फेज एन्जॉय कर रहे हैं. 

मलाइका से इस कॉन्क्लेव के दौरान यह भी पूछा गया कि अपने से 12 साल छोटे अर्जुन कपूर (Malaika Arjun Age Difference) को डेट करने में उन्हें अजीब नहीं लगता है?

इसपर एक्ट्रेस ने कहा- 'कमाल है! जब मेरा तलाक हुआ था तो सबने मुझसे कहा था

कि ये टैग अब मेरे साथ जिंदगी भर रहेगा. फिर मुझे डोबारा प्यार हुआ और उस बात को लेकर भी काफी हलचल रही

जब सबको पता चला कि मुझे जिससे प्यार हुआ है वो मुझसे छोटा है, तो लोगों ने कहा कि तुम अपना सबकुछ खो दोगी

 ये नहीं चलेगा. मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती है.'