गुम है किसी के प्यार है सीरियल में अपकमिंग ट्विस्ट ने विराट को लोगों की नजर में विलन बना दिया है

हालांकि सई को जेल भिजवाने के पीछे मास्टरमाइंड कोई और है

शो में दिखाया जा रहा है कि जगताप से झगड़े के बाद

विराट जान जाएगा कि वह सई का पिता है

इसके बाद वह सई से सवि को छीनने की कोशिश करेगा

वहीं अपकमिंग एपिसोड के प्रीकैप में दिखाया गया है

कि विराट सई को जेल भिजवाने के लिए पुलिस बुला लेता है

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवि को होगी बीमारी

रिपोर्ट्स हैं कि यह सारा खेल विराट नहीं किसी और ने रचा है