बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेटर्स के बीच हमेशा से ही गहरा नाता रहा है. आज हम आपको उस हसीना से मिलवाएंगे जो अनुष्का से पहले विराट के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं.

बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जिनके लिए लाखों फैन्स कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. लेकिन ऐसा ही दीवानापन इंडियन क्रिकेट टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज

लंबे वक्त तक कप्तान रहे विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए भी देखने को मिलता है.

आज हम आपको विराट कोहली की एक सेलिब्रिटी फैन के बारे में बताएंगे जो लंबे वक्त तक उनसे एकतरफा प्यार में थीं.

दरअसल, टीवी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मृणाल (Mrunal Thakur) ठाकुर विराट कोहली की काफी बड़ी फैन हैं.

एक इंटरव्यू में मृणाल ने विराट को लेकर अपनी दीवानगी के बारे में खुलकर बात भी की थी.

मृणाल ने बताया कि ‘मैंने अपने भाई की वजह से क्रिकेट देखना शुरू किया.

मैं ब्लू जर्सी पहनकर टीम इंडिया को स्टेडियम में चियर करने जाती थी. एक वक्त ऐसा भी था जब मैं विराट कोहली के प्यार में पागल हो गई थी.’

मृणाल ने बताया कि, ‘वो बचपन में खुद भी स्पोर्ट्स में काफी एक्टिव रही हैं. उन्होंने जोनल लेवल तक फुटबॉल और बास्केटबॉल खेला है.’

बता दें कि मृणाल ने अपना करियर टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ से शुरू किया था. जिसके बाद वो फिल्मों में भी नजर आईं. एक्ट्रेस शाहिद कपूर के साथ ‘जर्सी’ में काम कर चुकी हैं.