स्‍टॉक मार्केट (Stock Market) में पैसा वे ही निवेशक कमा सकते हैं जो धैर्य रखते हैं.

शेयर बाजार में पैसा शेयर खरीदने और बेचने से नहीं बल्कि, इंतजार करने से बनते हैं.

24 साल में बजाज फाइनेंस ने निवेशकों का पैसा 3681 गुना बढ़ा दिया है.

बजाज फाइनेंस बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) की सब्सिडियरी है.

जून 2022 तिमाही में बजाज फाइनेंस का कंसालिडेटेड मुनाफा वार्षिक आधार पर 159 फीसदी बढ़कर 2596 करोड़ रुपये हो गया.

इस अवधि में कंपनी का नेट इंटेरेस्ट इनकम भी 4489 करोड़ रुपये से 48 फीसदी बढ़कर 6638 करोड़ रुपये हो गया है.

कंपनी के लोन बुक में 60 फीसदी का उछाल आया है और यह 74.2 करोड़ रुपये हो गया है.

बजाज फाइनेंस के शेयर 18 अप्रैल 1996 को 5.78 रुपये का था.

दो साल बाद 21 अगस्त 1998 को इसका भाव गिरकर 2.04 रुपये हो गया.

22 साल बाद 23 सितंबर 2022 को बजाज फाइनेंस का रेट बीएसई पर 7,509 रुपये पर हो गया.

अगर किसी निवेशक ने 21 अगस्त 1998 को इसमें एक लाख रुपये निवेश किया था तो उसका निवेश अब तक 3681 गुना बढ़कर करीब 37 करोड़ रुपये हो गया है.

5 वर्ष में इस शेयर में 303 फीसदी का उछाल आया है. हालांकि, एक साल में इस शेयर में 6 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.

6 महीने में 4.65 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. साल 2022 में यह शेयर 1.41 फीसदी चढ़ा है.

Weekly Horoscope, मॉ दुर्गा की वृष, मिथुन, वृच्चिक, मकर को मिलेगी आर्शीवाद