कई वारदातें ऐसी होती हैं, जो हमारी रूह को झकझोर कर रख देती हैं. ऐसे अपराध बतौर समाज लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि आखिर ऐसी क्या वजह हो सकती है,

जिसने किसी को इतना खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर कर दिया. हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं,

जिसमें लिव इन में रहने वाले बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर उसके टुकड़े कर डाले. हैवानियत का ऐसा एक मामला 14 साल पहले आया था. इस खबर ने लोगों को खौफजदा कर दिया था. हम बात कर रहे हैं साल 2009 के करीना मर्डर केस की.

बॉयफ्रेंड ने पहले पार्टी के लिए गर्लफ्रेंड को बुलाया. फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में उसके टुकड़े करके खा गया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की और उसने जुर्म कबूल कर लिया और पीछे की वजह बताई तो सबके होश उड़ गए.

ह हैरान करने वाली वारदात थी रूस की. यहां 16 साल की करीना बर्दुचियन अपनी जिंदगी हंसी-खुशी जी रही थी. उसे म्यूजिक, कविताओं और कहानियों का शौक था. इसी वजह से उसकी मुलाकात मैक्सिम  नाम के व्यक्ति से हुई.

म्यूजिक-कहानियों का था शौक मैक्सिम गोथ (अंधेरे को फॉलो करने वाला) प्रकृति का शख्स था. उसको भी करीना की तरह कहानियों, कविताओं और म्यूजिक का शौक था. गोथ नेचर की वजह से वह वैंपायर जैसे कपड़े पहनता था.

एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान करीना और मैक्सिम गोलोवत्सिख की मुलाकात हुई थी. एक जैसे शौक होने के कारण दोनों करीब आने लगे. करीना तो मैक्सिम की दीवानी हो गई और उसके लिए कविताएं भी लिखीं.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मैक्सिम से मिलने के बाद करीना में काफी बदलाव आया. वह उसी की तरह कपड़े पहनने और बर्ताव करने लगी. उसकी मां ने मैक्सिम से दूरी बनाने को कहा लेकिन उसने एक नहीं मानी.

19 जनवरी 2009 को उसने अपनी मां से कहा कि वह फ्रेंड के घर ग्रुप स्टडी के लिए जा रही है और सुबह 7 बजे से पहले आने की बात कही. जब सुबह करीना नहीं आई तो मां ने उसकी दोस्त को फोन किया, जिसने बताया कि वह तो रात को ही चली गई थी. इसके बाद तो मां के होश उड़ गए.

मां को मिली डायरी इसके बाद मां को एक डायरी मिली, जिसमें मैक्सिम की काफी बातें लिखी थीं. मां तुरंत पुलिस के पास गई और इस शख्स को तलाश करने और बेटी की खोजबीन करने की बात कही. दो हफ्ते बाद पुलिस को एक फोन आया,

जिसमें कूड़ेदान के पास से बदबू आने की बात कही गई. घटनास्थल से लाश के टुकड़े मिले, जिसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. लेकिन फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने समान के आधार पर पहचान की कि यह करीना की लाश है.

इसके बाद पुलिस को एक फोन आया, जो एकातेरीना जिनोविएवा नाम की लड़की का था. वह उस पार्टी में मौजूद थी, जिसमें करीना भी थी. यह पार्टी एकातेरीना के घर पर ही थी, जिसमें करीना, मैक्सिम के अलावा दो लड़के और यूरी नाम की लड़की थी. देर रात तक इन लोगों ने खूब नशा किया. पार्टी में आए दोनों लड़के वापस चले गए.

मैक्सिम ने बताया सच एकातेरिना अपने कमरे में सोने चली गई. यूरी, मैक्सिम और करीना पार्टी करते रहे. सुबह जब एकातेरिना दफ्तर जाने के लिए तैयार हुई तो घर पर करीना नहीं थी. उसने यूरी और मैक्सिम से पूछा तो उन्होंने कहा कि करीना अपने घर चली गई है.

शाम को जब एकातेरिना घर लौटी तो यूरी और मैक्सिम को वहीं बैठे पाया. दोनों ने कहा कि उन्होंने एकातेरिना के लिए एक डिश बनाई है. जब उसने उसे खाया तो उसको कुछ अजीब लगा और पूछा कि यह क्या है. मैक्सिम ने बताया कि इस डिश में जो मांस है वह करीना की लाश का हिस्सा है.

शाम को जब एकातेरिना घर लौटी तो यूरी और मैक्सिम को वहीं बैठे पाया. दोनों ने कहा कि उन्होंने एकातेरिना के लिए एक डिश बनाई है. जब उसने उसे खाया तो उसको कुछ अजीब लगा और पूछा कि यह क्या है. मैक्सिम ने बताया कि इस डिश में जो मांस है वह करीना की लाश का हिस्सा है.

मैक्सिम ने आगे बताया कि उसने पहले करीना के साथ सेक्स किया और साथ नहाने की बात कहकर बाथरूम में ले गया. पीछे से यूरी बाथरूम में घुसी और उसे पानी में डुबोकर मार डाला.  इसके बाद मैक्सिम ने उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े कर डाले और खाना बनाने के लिए कुछ हिस्सा छोड़कर बाकी बॉडी को ठिकाने लगा डाला. एकातेरिना की बात जानकर पुलिस ने यूरी और मैक्सिम को गिरफ्तार कर लिया.

'बेहद लजीज थी डिश'

जब पुलिस ने दबाव डालते हुए सच पूछा तो मैक्सिम ने कहा कि पार्टी में नशा करने के लिए काफी सामान था लेकिन खाने के लिए कुछ नहीं. रात को जब उनको भूख लगी तो बाहर जाने का मन नहीं था.

इस वजह से उन्होंने करीना को जान से मार डाला और उसका मांस खाने की योजना बनाई. गौरतलब है कि साल 2017 में मैक्सिम की लाश जेल में पाई गई थी. ट्रायल के दौरान मैक्सिम ने अपने वहशीपन का सबूत दिया था. उसने कहा था कि करीना की लाश के टुकड़ों से बनी वह डिश बेहद लजीज थी.