Cloud Banner

90 के दशक की हिट पॉप सिंगर फाल्गुनी पाठक का हिट गाना ‘मैंने पायल है छनकाई’ में उनकी आवाज कानों में रस घोल दिया करती थी। लेकिन अब इस गाने को नेहा कक्कड़ ने रीक्रिएट कर फाल्गुनी के फैन क्लब को बेहद निराश कर दिया है। इस गाने में नेहा की आवाज की लोग खूब आलोचना कर रहे हैं और उन्हें 90 के दौर के  इस हिट क्लासिक सॉन्ग को बरबाद करने के लिए जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।

Cloud Banner

हाल ही में नेहा कक्कड़ के इस गाने को टी-सीरीज के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था। गाने को सुनने के बाद यूजर्स नेहा से खासे नाराज नजर आ रहे हैं।

Cloud Banner

यूजर नेहा पर उनके बचपन की फेवरेट म्यूजिकल यादों को खत्म करने  का आरोप लगा रहे हैं।

Cloud Banner

एक यूजर ने इस रीक्रिएट सॉन्ग के रिस्पॉन्स में लिखा, ‘मैं गानों के रीमेक बनाए जाने के खिलाफ नहीं हूं अगर वो श्रेया घोषाल की आवाज में जैसे एक दो तीन गाने का बनाया गया था। लेकिन नेहा कक्कड़ की आवाज ने तो कान के पर्दे ही फाड़ दिए।’

Cloud Banner

नेहा की आवाज में अपने बचपन के फेवरेट गाने को सुन गुस्साए एक ट्रोलर ने तो नेहा को 8 साल की कैद हो, इस बात की मांग कर डाली।

Cloud Banner

नेहा को करें बैन

Cloud Banner

नेहा की आवाज में गाए गए मैंने पायल है छनकाई को लेकर लगातार ट्विटर पर यूजर्स के नेगेटिव कमेंट्स मिल रहे हैं। एक यूजर ने नेहा को बॉलीवुड के क्लासिक गानों को खराब करने को लेकर बैन करने की मांग की है। यूजर ने लिखा, कोई नेहा के गाने पर हमेशा के लिए बैन लगा दे, वह बहुत से क्लासिक गानों में अपनी आवाज देकर उनको खराब कर चुकी हैं।

Cloud Banner

मनाली में नेहा की आवाज की तुलना डिंचैक पूजा से  हाल ही में नेहा कक्कड़ की मनाली ट्रान्स पर लाइव परफॉर्मेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और इसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया था। कई लोगों को लगा कि वे बेहद बेसुरा गा रही थीं। इस शो में उनकी आवाज की तुलना ढिंचैक पूजा से भी की गई। एक यूजर ने लिखा, रात को मेरे कान में जो मच्छर भिनभनाता है उससे मिलती है नेहा कक्कड़ की आवाज।

Cloud Banner

नेहा कक्कड़ द्वारा रिक्रिएट किए गए मैंने पायल है गाने के वीडियो में वह खुद परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। नेहा के साथ बिग बॉस फेम प्रियांक और धनश्री वर्मा भी थिरकते नजर आ रहे हैं।