देश की टैलेंटेड सिंगर में से एक नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के हर गाने को लोग खूब पसंद करते हैं.

 जिसके लोग सिर्फ सपने ही देखते हैं. कभी नेहा ऐसी बीमारी की शिकार हुआ करती थीं, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने पिछले साल एक ऐसा खुलासा किया जिसे जानकर उनके फैंस को झटका लगा.

उन्होंने बताया था कि वो एंग्जायटी का शिकार रही हैं और साथ ही उन्हें थायराइड भी था.

सिंगर ने बताया कि और लोगों की तरह उन्होंने भी चिंता और तनाव की समस्या का सामना किया है.

नेहा कक्कड़ ने जैसे-तैसे अपने आप को संभाला और खुद को काबिल बनाया.

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) हाल ही में अपना नया गाना 'ला ला ला' लेकर आई हैं

इस वीडियो सॉन्ग में उनके साथ पति रोहनप्रीत भी नजर आ रहे हैं.

दोनों की केमेस्ट्री पहले भी देखी जा चुकी है, जिसे फैंस ने खूब प्यार दिया था

एक बार फिर नेहा के इस वीडियो में पति रोहनप्रीत के साथ रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है

लोग इस सॉन्ग 'ला ला ला' को खूब पसंद कर रहे हैं.

आपको बता दें, नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की फैन फॉलोइंग बीते दिनों काफी ज्यादा बढ़ी है. सिंगर ने पति रोहनप्रीत संग एक तस्वीर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की,

इस तस्वीर के बैकग्राउंड में मंदिर दिख रहा है. नेहा ने पोस्ट करते हुए खूबसूरत कैप्शन लिखा ‘ओह माय गॉड…अभी देखा कि मेरी आर्मी 7 करोड़ (7,0000000) हो गई है.

लविंग पीपल और बेस्ट फैमिली…इंस्टाग्राम पर 69+ मिलियन..जल्द ही 70 मिलियन का आंकड़ा छू जाएगा. सच में मैं सच में भगवान की फेवरेट चाइल्ड हूं. आप सबको प्यार, थैंक यू दिल से