₹6 करोड़, कई सितारों को पछाड़ा

22 साल के खाबी लामे एक टिकटॉक स्टार हैं.

हाल ही उन्होंने अपनी ब्रांड एंडोर्समेंट पोस्ट से होने वाली कमाई की दुनिया के सामने रखकर सभी को हैरत में डाल दिया.

खाबी ने बताया है कि उन्हें एंडॉर्समेंट पोस्ट के लिए 7,50,000 डॉलर मिलते हैं.

भारतीय करेंसी में करीब 6 करोड़ रुपये है.

खाबी ने साल 2022 में अब तक 80 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

टिकटॉक पर उनके फॉलोवर्स की संख्या तब 14.95 करोड़ थी.

खाबी इसी जून में टिकटॉक पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स बन थे.

खाबी लामे 2001 में सेनेगल से अपने माता-पिता के साथ इटली के तुरिन चले आए थे.

खाबी के 3 भाई-बहन हैं.