Oscar 2023 में भारत की तरफ से RRR का गाना नाटू-नाटू, डॉक्यूमेंट्री फिल्म all that breath
शॉर्ट फिल्म The Elephant Whisperers को फाइनल नॉमिनेशन मिला है
लेकिन इससे पहले भारत में कितने आस्कर आए
1982- भानु अथैया को फिल्म गांधी के लिए बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर का अवॉर्ड मिला था.
1991- फिल्ममेकर सत्यजीत रे को ‘ऑनरेरी लाइफटाइम अचीवमेंट’ अवॉर्ड से मिला था
2008- ए.आर. रहमान, गुलजार को रेसेल पोकुट्टी को फिल्म स्लमडॉग
मिलेनियर के लिए अलग अलग कैटेगरी में कुल 8 अवार्ड्स मिले
इसमें भारत की ओर से आरआरआर फिल्म का गाना नाटू-नाटू भी बेस्ट सॉन्ग केटेगरी में नॉमिनेटेड है।
इस गाने को इसके पहले गोल्डन ग्लोब अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
इसके चलते सभी इस बात की आशा कर रहे है कि यह गाना ऑस्कर अवार्ड भी जीतेगा।
इसके पहले फिल्म से जुड़े लोग इस फिल्म का प्रमोशन अमेरिका में करते नजर आए।
इसमें राम चरण, जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली शामिल है। अब वह घड़ी आ गई है,
जब इस बात का खुलासा होने वाला है कि क्या यह गाना गोल्डन ग्लोब की तरह ही ऑस्कर अवार्ड्स में भी जीतकर इतिहास रच पाएगा।
इस बार के ऑस्कर अवार्ड 2023 में कई फिल्में नॉमिनेटेड हैं
इनमें टॉप गन मेवरिक, अवतार द वे ऑफ वाटर, द फैबलमैन, वूमेन टॉकिंग, ऑल क्वाइट ऑन द वेस्ट फ्रंट,