'अनुपमा'  में इन दिनों पाखी और अधिक की प्रेम कहानी दिखाई जा रही है.

बीते दिन शो में दिखाया गया कि लेडीज गैंग सनसेट प्वॉइंट पर जाने के लिए कमरे से निकलती हैं,

लेकिन रिसेप्शन के पास अनुपमा अपनी पाखी और अधिक से टकरा जाती है.

दोनों को वहां साथ देखकर अनुपमा के होश उड़ जाते हैं.

पाखी को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसकी मां भी परिवार की बाकी महिलाओं के साथ इसी होटल में मौजूद है.

अनुपमा की बेटी बेशर्मी और घटियापन की सारी हदें पार करती चली जा रही है.

पाखी आए दिन अपनी मां से बदतमीजी करती है और फिर बाद में रोते हुए उससे माफी मांगने चली आती है,

लेकिन इस बार उसने जो किया है उससे न सिर्फ उसकी मां, बल्कि उसका पूरा परिवार ही शर्मशार हो गया है.