टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पूनिया (Pavitra Punia) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
लाल जोड़े और सिंदूर देखकर लोगों को लग रहा है कि उन्होंने गुपचुप अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एजाज खान (Eijaz Khan) से शादी कर ली है.
पवित्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गुरुवार को एक वीडियो शेयर किया. इसमें पवित्रा चटख लाल रंग के सूट में नजर आ रही हैं.
इसके साथ ही उनहोंने माथे पर सिंदूर और गजरा लगाया हुआ है.
वीडियो में वे मछलियों और बिल्ली को खाना खिलाती दिख रही हैं.
पवित्रा का यह जुदा लुक देखकर सोशल मीडिया पर उनकी शादी की चर्चा गम हो गई है.
वीडियो में पवित्रा के अंदाज ने उनके फैंस को कंफ्यूज कर दिया है. कुछ फैंस को लग रहा है कि उन्होंने अपने किसी शो के लिए यह गेटअप लिया है
वहीं, कुछ का मानना है कि उन्होंने खुद से 11 साल बड़े एक्टर एजाज खान से गुपचुप शादी रचा ली है
बता दें कि पवित्रा और एजाज एक दूसरे को पंसद करते हैं और अक्टूबर 2022 में दोनों ने सगाई कर ली थी
दोनों की मुलाकात ‘बिग बॉस’ के दौरान हुई थी.
फिलहाल पवित्रा और एजाज की ओर से इस खबर को लेकर कोई कमेंट नहीं किया गया है
लेकिन फैंस को लग रहा है कि दोनों की शादी हो गई है
पवित्रा अक्सर एजाज के साथ अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं.