रिश्ते गारंटी कार्ड के साथ नहीं आते और यही बात फिल्मों पर भी लागू होती हैं.

आप जरूर देखें लेकिन गारंटी नहीं कि उम्मीदों पर खरी उतरेंगी या नहीं.

लेकिन जो सिनेमा में विश्वास रखते हैं,

वे अलग-अलग प्लान बना कर बार-बार फिल्मों को अपनी जिंदगी में मौका देते हैं.

खूबसूरत (2014) और वीरे दी वेडिंग (2018) जैसी फिल्में बना चुके निर्देशक शशांक घोष अब लाए हैं,

प्लान ए प्लान बी. फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है.

फिल्म को जिस तरह से प्लान किया गया है,

उसमें एक खास वर्ग के चुनिंदा दर्शकों को ही यह अपील कर सकती है.

फिल्म रोमांटिक कॉमेडी है और शादियों से ज्यादा तलाक पर जोर है.

पुराने सिद्धांत पर गढ़ी कहानी