बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया में अचानक बड़े फेरबदल हुए हैं.

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा.

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे

इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बांग्लादेश के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.

मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की जगह तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ कुमार को भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया है.

टीम इंडिया में इतने सारे बदलाव के बाद अब एक बेहतरीन प्लेइंग इलेवन चुनने की जिम्मेदारी कप्तान केएल राहुल और कोच राहुल द्रविड़ की होगी. आइए एक नजर डालते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत किस Playing 11 के साथ उतरेगा.

कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग करने उतरेंगे. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल ओपनिंग में केएल राहुल के साथ बल्लेबाजी करेंगे.

शुभमन गिल ओपनिंग में रोहित शर्मा की कमी को बहुत हद तक पूरा कर सकते हैं. शुभमन गिल विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर हैं

मैच की पहली ही गेंद से पूरी बाजी पलटने का दम रखते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल को खेलने का मौका नहीं मिला था

लेकिन वह टेस्ट सीरीज में बांग्लादेशी टीम की धज्जियां उड़ाने के लिए तैयार हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. वहीं, नंबर 4 पर धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे.

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. ऋषभ पंत नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के अलावा विकेटकीपिंग का रोल भी निभाएंगे.

नंबर 6 पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया जाएगा.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अक्षर पटेल नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे. अक्षर पटेल नंबर 7 के बहुत खतरनाक खिलाड़ी माने जाते हैं. इसके अलावा वह टेस्ट मैचों में बेहद घातक लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन स्पिन डिपार्टमेंट की कमान संभालेंगे. रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए 86 टेस्ट मैचों में 442 विकेट हासिल कर चुके हैं.

रविचंद्रन अश्विन इस टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश की टीम के लिए सबसे बड़े काल साबित होने वाले हैं. बांग्लादेश की पिचें स्पिन गेंदबाजों को मदद देती हैं, ऐसे में रविचंद्रन अश्विन से बांग्लादेशी टीम को बचकर रहना होगा.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और नवदीप सैनी को बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी