फरवरी 2023 में पेश होने वाले आगामी बजट से नौकरीपेशा और किसानों दोनों को काफी उम्मीदें हैं
किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है सरकार
सूत्रों का दावा है कि इस बार के बजट में केंद्र सरकार किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण किसानों के लिए पीएम किसान निधि की राशि बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं
सूत्रों का कहना है कि पीएम किसान सम्मान निधि में हर साल मिलने वाले 6 हजार रुपये की राशि को बढ़ाये जाने की उम्मीद है
सरकार यह फैसला किसानों की आमदनी बढ़ाने के मकसद से कर सकती है.
3 की बजाय 4 बार मिलेंगे पैसे
किसानों को तीन किस्तों में दी जाने वाली राशि को 3 की बजाय 4 बार दिया जा सकता है
इसमें हर तिमाही 2000 रुपये दिये जाने की उम्मीद है. अभी हर चार महीने में किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर किये जाते हैं
लेकिन बदलाव के बाद हर तिमाही 2000 रुपये दिए जाएंगे
यानी सालाना किसानों को 6000 रुपये की बजाय 8000 रुपये दिये जाएंगे.
पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जनवरी 2023 में ही आने की उम्मीद है
इससे पहले सरकार की तरफ से किसानों के खाते में सीधे 12 किस्तों को ट्रांसफर किया जा चुका है
लगातार बीज, खाद की कीमत में इजाफे होने से किसानों को पैसों की जरूरत है
यदि पीएम किसान की धनराशि बढ़ायी जाती है
अप्रैल में फिर से 2000 रुपये की किस्त किसानों के खाते में आने की उम्मीद है.
इस बार नौकरीपेशा को आयकर छूट के मामले में राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है.
इसके अलावा किसानों के लिए भी अच्छी खबर आ रही है
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( की तरफ से की जाने वाली घोषणाओं पर इस बार सबकी निगाहें रहेंगी