पीएम मोदी 72 साल के हो गए हैं और आज उनका जन्मदिन है।

ऐसे में आज हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि पीएम मोदी कितनी संपत्ति के मालिक हैं

बीते दिनों प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी थी।

Fill iPMO के मुताबिक, पीएम मोदी के पास इस समय कुल 2.23 करोड़ रुपए की संपत्ति है

और इसमें एक साल में 26 लाख रुपए का इजाफा हुआ है

पीएम की संपत्ति की ज्यादातर धनराशि बैंक खातों में जमा है

और उनके पास किसी तरह की अचल संपत्ति नहीं है।

उनके पास पहले गांधीनगर में अपने हिस्से की एक जमीन थी, जिसे उन्होंने दान कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के पास 31 मार्च 2022 के आधार पर कुल नकदी 35,250 रुपए है।

इसके अलावा उनके पोस्ट ऑफिस में 9,05,105 रुपए के NSC हैं और 1,89,305 रुपए की जीवन बीमा की पॉलिसी है।

पीएमओ की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक

31 मार्च 2022 के आधार पर पीएम मोदी की कुल संपत्ति 2,23,82,504 है।

उनकी संपत्ति में बीते साल के हिसाब से 26.13 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है।