अब फैंस कन्फ्यूज हैं कि Kriti Sanon किसे डेट कर रही हैं?

Aditya Roy Kapur को या फिर Prabhas को?

Karan 7 के उसी एपिसोड में कृति सेनन के साथ टाइगर श्रॉफ भी आए थे।

टाइगर ने भी हिंट दिया था कि कृति सेनन कमिटेड हैं।

कृति सेनन ने तब खुलकर कुछ भी नहीं कहा, लेकिन इस बात को हवा मिल गई कि

उनके और आदित्य रॉय कपूर के बीच कुछ तो पक रहा है।

लेकिन अब जो खबर आ रही है कि कृति सेनन, प्रभास को डेट कर रही हैं,

उसने सबको हैरान कर दिया है।