टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर से चटगांव और दूसरा मैच 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा.

इस अहम सीरीज के लिए टीम इंडिया का एक खिलाड़ी बांग्लादेश पहुंच चुका है. इस खिलाड़ी ने टीम को वनडे सीरीज में मिली हार का बदला लेने का मन भी बना लिया है

ये खिलाड़ी शनिवार (10 दिसंबर) को मैदान पर अकेले ही प्रैक्टिस करता नजर आया.

टीम इंडिया का एक खिलाड़ी बांग्लादेश के खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए जमकर तैयारी कर रहा है.

ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (हैं. आर अश्विन  को बांग्लादेश दौरे पर सिर्फ टेस्ट सीरीज के लिए ही चुना गया है.

आर अश्विन ने इस सीरीज के लिए शनिवार को अकेले ही प्रैक्टिस शुरू कर दी. वहीं, रविवार को टीम इंडिया का पहला ट्रेनिंग सेशन रखा गया है.

रविचंद्रन अश्विन  टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं.

उन्होंने भारत के लिए अभी तक कुल 86 टेस्ट मैच खेले हैं, इन मैचों में रविचंद्रन अश्विन के नाम 442 विकेट हैं.

अश्विन टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं. उनके नाम टेस्ट में 2931 रन दर्ज हैं. वह भारत के लिए 113 वनडे और 65 टी20 मैच भी खेल चुके हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत  और दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी शामिल किया गया है.

ये दोनों ही खिलाड़ी पहले से ही बांग्लादेश में हैं और बांग्लादेश ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेल रहे थे.

चेतेश्वर पुजारा और आर अश्विन पहले टेस्ट मैच में खेलने के सबसे बड़े दावेदार भी हैं,

वहीं केएस भरत (KS Bharat) को पहले टेस्ट में बाहर बैठना पड़ सका है.