हेयरफॉल को रोकने में असरदार है रेड वाइन

रेड वाइन के बालों में फायदे

हेयर फॉल को रोकने में मददगार-एक गिलास रेड वाइन से बालों को धोने पर सिर में ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है जिससे फॉलिकल्स मजबूत होते हैं.

सिर में खुजली से राहत-बालों में शैंपू लगाने के बाद रेड वाइन से इसे धो लें. इससे बालों के नीचे खुजली की समस्या दूर होगी और सूजन भी कम होगी.

डैंड्रफ से छुटकारा-डेंड्रफ ऐसी चीज है जो हमें कहीं भी शर्मिंदगी महसूस करा देती है. दरअसल, स्कैल्प में खुजली भी इसी वजह से होती है.

हेयर एजिंग को रोकता है-रेड वाइन का बालों में इस्तेमाल हेयर को एजिंग होने से रोकता है. रेड वाइन में बायो फ्लेवनॉयड होता है

डैमेज हेयर का रिपेयर-रेड वाइन में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं जो बालों को संपूर्ण पोषण देते हैं.