अच्छे रिलेशनशिप की पहचान का एक तरीका है पार्टनर का आपके प्रति व्यवहार। खुद से सवाल करें कि क्या रिश्ते में आप एक दूसरे की इज्जत करते हैं?
क्या एक दूसरे की बात समझते हैं? अगर आप का जवाब हां है तो रिश्ता बहुत मजबूत और खुशहाल है। लेकिन अगर जवाब ना में आए तो आपको अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए काफी काम करने की जरूरत है। एक दूसरे की इज्जत न करने से रिश्ते की नींव कमजोर होने लगती है।
2. भरोसा
3.साथ देना
रिलेशनशिप में एक दूसरे का साथ होना भी अहम है। ये देखें कि पार्टनर आपका कितना साथ देता है।
कहीं ऐसा तो नहीं कि किसी गलती पर वह दूसरों के सामने आपको जिम्मेदार ठहरा दे।
अगर पार्टनर आपका हर मौके पर सपोर्ट करें और ऐसा आप भी करते हैं तो समझ लें कि रिश्ते में प्यार और मजबूती बरकरार है।
4.नजदीकियां
आप अपने पार्टनर से कितना दूर रह सकते हैं और कब तक,
ये बात भी रिश्ते की गहरी बताती है।
अगर आप पार्टनर से एक हफ्ते से ज्यादा दूर नहीं रह पाते और उन्हें बहुत याद करते हैं,
सा ही हाल पार्टनर का भी होता है, तो समझ जाएं कि आप दोनों के बीच बहुत प्रेम है। हालांकि अगर आप अपने पार्टनर से दूर रहने में अधिक खालीपन महसूस नहीं करते, तो आपके रिश्ते में मजबूती कम होती है