मेष: अपने साथ काम करने वालों से सावधान रहें, वे आपकी छवि खराब कर सकते हैं. करियर में बदलाव कर सकते हैं.
वृष: अनेक तरीकों से धन कमाएंगे और बैंक बैलेंस बढ़ाएंगे. कर्ज से राहत मिलेगी. शेयर में निवेश आराम से करें. बिना सोचे-समझे निवेश करना नुकसान हो सकता है.
मिथुन: जिंदगी में आराम, सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. हालांकि करियर में कुछ समस्या आ सकती है लेकिन कुछ वक्त में सब ठीक हो जाएगा
कर्क: कारोबारियों को कोई भी डील करने से पहले कागजात चैक कर लेना चाहिए. नौकरी करने वालों को प्रतियोगी परेशान कर सकते हैं
सिंह : अधिक कर्ज न लें. कुछ वक्त बाद ये किश्तें भारी पड़ेंगी. बजट बनाकर खर्च करें. दान-धर्म जरूर करें लेकिन बेवजह की खरीदारी न करें
कन्या: इस समय उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं. लेकिन फैसला सोच-समझकर करें. प्रेम पार्टनर से बहस न करें. दूसरों की हर बात पर यकीन न करें
तुला: सोच-समझ बात करें, नहीं तो मुश्किल में पड़ जाएंगे. आपके प्रयास पुराने काम भी पूरे करेंगे. विरोधियों पर नजर बनाए रखें. निजी जिंदगी पर भी ध्यान दें.
बुध ग्रह कन्या राशि में उल्टी चाल
वृश्चिक: अनेक तरीकों से आमदनी होगी. फंसा हुआ पैसा मिलेगा. प्रोफेशनल लाइफ में ढीलढाल से बचें, इससे आप तेजी से आगे बढ़ पाएंगे.
धनु: इस समय करियर में कोई तगड़ा लाभ या उपलब्धि हासिल हो सकती है. लेकिन अहंकार न करें, वरना आपकी छवि खराब होते देर नहीं लगेगी
मकर: किसी कार्य के सिलसिले में यात्रा हो सकती है. सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए यह समय अच्छा है. प्रमोशन-ट्रांसफर हो सकता है. व्यापार में लाभ होगा
कुंभ : बुध की उल्टी चाल के दौरान थकान और तनाव रह सकती है लेकिन अपने काम पर भी ध्यान दें. केवल आराम न करें.
मीन: बुध की उल्टी चाल के दौरान आर्थिक मजबूती देगा, जो भी पैसों की समस्याएं थीं, अब वे दूर हो जाएंगी. आप सुख-शांति से रहेंगे