Quick Tutorial for Beginners

Quick Tutorial for Beginners

इस समय धनु, कुंभ और मकर राशि पर शनि की साढ़े साती

शनि के कहर से राहत पाने के लिए शनिवार का दिन सबसे ज्‍यादा खास होता है.

शनि चालीसा का पाठ करें

तेल, काली उड़द, काला वस्त्र, लोहा, काला कंबल का दान करें

छाया दान करें

एक कटोरी में सरसों का तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें फिर तेल सहित उस कटोरी को शनि मंदिर में रख आएं

संभव हो तो कांसे के कटोरे का इस्‍तेमाल करें

भगवान शिव और बजरंगबली की पूजा करने से भी शनि के प्रकोप से राहत मिलती है.

मंदिर में काली वस्तुओं, लोहा और तेल का दान करें।

बरतें सावधानी

वाइन पीने से बचकर रहें।

सूदखोरी का धंधा न करें।

दूसरी महिला पर बुरी नजर न रखें।

महिला और अपने से बड़ों का अपमान कभी भी न करें।