विराट भले ही सई से कितना नाराज हो लेकिन जब काकू ने सई के खिलाफ

बोला तो वह उनसे भिड़ गया। वहीं जेल से भागकर सई बेटी से मिलने अस्पताल पहुंचेगी

विराट को पछतावा होगा

गुम है किसी के प्यार है सीरियल में विराट के घर में सवि की सच्चाई सामने आने के बाद बवाल मच जाता है

काकू विराट से बोलती है कि सई ने झूठ बोला है। काकू बोलती है कि सवि जगताप और सवि की बेटी है।

जब तक डीएनए टेस्ट से साबित नहीं होता,

सवि इस घर में नहीं रह सकती। वहीं विराट काकू का रास्ता रोक लेता है

वह बोलता है कि दुनिया की कोई ताकत सवि को उसके बादा से अलग नहीं कर सकती

विराट सई पर भरोसा जताता है कि सई बदतमीज हो सकती है लेकिन बदचलन नहीं है।