सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में इस बार विराट सई की जगह पाखी को चुनने वाला है।

इस बात का सबूत सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ का लेटेस्ट प्रोमो है।

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के प्रोमो में सई दशहरे पर च्वहाण हाउस में कदम रखती नजर आ रही है।

प्रोमो में सई सई को बताती है कि वो सवि को उसके पिता से मिलवाने वाली है।

ये बात बोलकर सई सवि को लेकर विराट के पास जाती है।

हालांकि सई की ये फैसला उस पर ही भारी पड़ने वाला है।

आया नया तूफान, इस हादसे में चली जाएगी सवि-विनायक की जान

विराट बताएगा कि पाखी के आने के बाद उसकी जिंदगी कितनी बदल गई है।

विराट पाखी को विनायक की मां कहकर बुलाएगा।

विराट के व्यवहार में आए इस बदलाव को देखकर सई के होश उड़ने वाले हैं।

लोगों ने एक बार फिर से नील भट्ट को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।