विराट सई को एक इन्विटेशन लैटर भी थमाता है.

बता दें कि सई को वीरता पुरस्कार मिलने वाला है.

सई इसके लिए सहमत हो जाती है. ऐसे में सवी एक्साइटेड होकर कहती है

कि वो भी एक दिन पुलिस ऑफिसर बनेगी और विराट के जैसे ही उसके पास भी ढेरों मेडल होंगे.

ऐसे में विराट कहता है कि वो उससे ज्यादा मेडल जीतेगी.

शो में सई और विराट के बीच आया ये नया ट्विस्ट दर्शक काफी पसंद करेंगे.

दोनों की जोड़ी को भी सोशल मीडिया पर जमकर पसंद किया जा रहा है.

दोनों के बीच आई इस नई खुशी से शायद आगे और भी ज्यादा मजा आए.

ऐसे में शो की और मजेदार अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ webmorcha.com.

अगर आप भी विराट और सई की जोड़ी को पसंद करते हैं,

तो ऐसे में टीवी के पास जमकर आसन लगा लीजिए.