Sajid Khan 'बिग बॉस 16' के 16वें कंटेस्टेंट हैं।

क्या उन्हें Bigg Boss 16 का हिस्सा बनना चाहिए?

पिछले चार-पांच साल, सफलता के नशे और फ्लॉप फिल्मों पर बात की।

साजिद खान ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह 'बिग बॉस' में कब तक टिक पाएंगे,

लेकिन वह जितने भी हफ्ते रहें, चाहते हैं कि दर्शकों के साथ कनेक्ट करें।

15 साल की उम्र में जेल गए साजिद खान,

साजिद जब 6 साल के थे, तभी उनके पैरेंट्स अलग हो गए थे।

वह 10वीं क्लास में तीन बार फेल हुए थे।

एक बार साजिद खान को एक रात जेल में भी गुजारनी पड़ी।

जब साजिद दोस्त के साथ रेलवे ट्रैक के बीचोंबीच चल रहे थे तो हवलदार ने उन्हें पकड़ लिया।

हवलदार ने साजिद खान को डंडा भी मारा और जेल में डाल दिया।

एक रात साजिद खान ने जेल में गुजारी थी।

Bigg Boss 16: मिस इंडिया बनकर भी नहीं मिला काम, पिता आज भी चलाते हैं ऑटो