बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे रहे हैं जो साथ काम करने के दौरान एक-दूजे के प्यार में पड़ गए थे लेकिन उनका रिश्ता अंजाम तक पहुंचने से पहले ही टूट गया

जी हां...आज हम सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की लव स्टोरी के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनके इश्क वाले लव की दास्तां अधूरी रह गई.

एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो सलमान खान और कैटरीना कैफ (Salman Khan and Katrina Kaif) के प्यार की कहानी साल 2005 में आई फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' के सेट से शुरू हुई थी

'मैंने प्यार क्यों किया' में सलमान-कैटरीना (Salman Katrina Love Story) की कैमेस्ट्री को खूब पसंद किया गया

लोगों ने जमकर तारीफें करनी शुरू कर दीं, ऐसे में दोनों के अफेयर की अफवाहें भी उठनी शुरू हो गईं

हालांकि दोनों ने कभी भी अपने अफेयर को पब्लिक में नहीं स्वीकार किया.

सलमान खान (Salman Khan Movies) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Movies) के रिश्ते की अफवाहें कई सालों तक इंडस्ट्री में उड़ीं. लेकिन दोनों ने कभी रिश्ते की खबरों पर कुछ नहीं कहा

इन्हीं खबरों के बीच कैटरीना का करियर आसमान छूने लगा. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Affairs) बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करने लगीं

Aishwarya Rai: रोमांस शुरू होने से पहले ऐश्वर्या इस फिल्म में बनी थी सलमान की गर्लफ्रेंड

कहा जाता है कि कैटरीना के करियर को चमकाने में सलमान खान का बहुत बड़ा हाथ है

Petrol Prices Today: आखिरकार सस्ता हो गया Petrol, कीमतों में आई बड़ी गिरावट

फिर साल 2007 में फिल्म 'पार्टनर' में सलमान-कैटरीना साथ दिखाई दिए लेकिन इस फिल्म की रिलीज के बाद दोनों के रिश्ते पर पक्की मुहर लगनी शुरू हो गई.

एंटरटेनमेंट खबरों के अनुसार, सलमान खान (Salman Khan Girlfriends) को जब चिंकारा शिकार मामले में अरेस्ट किया गया था,

Love Horoscope 21 March 2023 आज इन 5 राशियों की लव लाइफ में आएगा नया मोड़, प्रेम संबंधों में कड़वाहट होगी दूर

तब कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Marriage) उनसे मिलने जोधपुर जेल भी गई थीं. इतना ही नहीं जब सलमान खान (Salman Khan Marriage) की फिल्में फ्लॉप हो रही थीं

जब एक्ट्रेस उनके लिए अजमेर शरीफ भी दुआ मांगने के लिए गईं. वहीं जब सलमान कैटरीना (Salman Katrina Movies) के साथ नहीं होते थे जब उनका बॉडीगार्ड शेरा एक्ट्रेस की साए की तरह देखरेख करता था.

Media Baron Rupert Murdoch, 92, To Marry For The Fifth Time

ऐसा कहा जाता है कि सलमान खान (Salman Khan first Movie) कैटरीना को उन एक्टर्स के साथ काम करने के लिए मना करते थे

जिनका भाईजान से छत्तीस का आंकड़ा था. बस यही बात कैटरीना कैफ को पसंद नहीं आती थी. एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो साल 2009 में जब कैटरीना कैफ की फिल्म 'न्यूयॉर्क'

रिलीज हुई तब सलमान खान एक्ट्रेस का जॉन अब्राह्म (John Abraham) के साथ किसिंग सीन देखकर भड़ गए थे

एंटरेटनमेंट खबरों की मानें तो सलमान खान (Salman khan Upcoming Movies) का एग्रेसिव और पोजेसिव बिहेवियर कैटरीना कैफ को बिल्कुल हजम नहीं हो रहा था.

बस इसी कारण से कैटरीना ने सलमान खान (Katrina Salman Tiger 3) से दूरी बनानी शुरू कर दी.

दोनों के बीच बात-बात पर झगड़े होने शुरू हो गए बस फिर क्या था, जब कैटरीना अजब प्रेम की गजब कहानी की शूटिंग कर रही थीं तब वह रणबीर कपूर के क्लोज आ गईं...