करीब 57 साल के सलमान खान इस देश के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में से एक गिने जाते हैं।
हालांकि, सलमान खान कई बार अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बातें कर चुके हैं और कई बार तो ऐसा हुआ जैसे उनकी शादी होते-होते रह गई।
ऐसा ही एक पुराना इंटरव्यू एक बार फिर से चर्चा में है जिसमें सलमान खान जूही चावला के बारे में बाते करते नजर आए हैं।
उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया है कि कैसे उन्होंने जूही के पिता से उनका हाथ मांगा था लेकिन दुर्भाग्य से वह रिजेक्ट हो गए।
उस पुराने इंटरव्यू का शॉर्ट क्लिप वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान प्रिंटेड ब्लू शर्ट और हैट में नजर आ रहे हैं। वीडियो में सलमान खान जूही के बारे में बातें करते दिख रहे हैं
कि कितनी प्यारी और स्वीट थीं। वह कह रहे हैं, 'मैंने तो उनके पापा से पूछा भी था कि क्या वो अपनी बेटी की शादी मुझसे करवाएंगे।'
इस इंटरव्यू में सलमान जूही के पिता के रिएक्शन पर भी बातें करते सुनाई दे रहे हैं, जो उन्होंने उनके इस शादी के प्रपोजल पर दिया था। जूही के पिता ने कहा था,
'नहीं, मुझे लगता है ये जोड़ी फिट नहीं है।' सलमान खान ने कहा था कि उन्हें ये वजह समझ नहीं आई की जूही के पिता ने उन्हें क्यों रिजेक्ट किया था, उन्हें अपनी बेटी के लिए लड़के में क्या खूबियां चाहिए थीं।
काफी सारे लोगों को लगता है कि इंटरव्यू में सलमान खान की ये बातें उनकी हार्ट ब्रेकिंग मोमेंट की झलकियां हैं। हैरानी वाली बात ये है कि सलमान और जूही ने केवल एक बार साथ काम किया था
फिल्म थी साल 1997 में रिलीज हुई 'दीवाना मस्ताना', जिसमें अनिल कपूर और गोविन्दा भी लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में सलमान खान का स्पेशल अपीयरेंस था। फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था।
बता दें कि जूही ने साल 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी रचाई, जिससे उन्हें दो बच्चे जान्हवी और अर्जुन हैं।