जब शनि नीच में हो या फिर कुंडली के अशुभ भावों में हो तब इंसान पैसों का मुंह देखने को तरस जाता है.

अगर सूर्य के साथ शनि हो, तब भी बेहिसाब पैसा खर्च होता है.

व्यक्ति की ढैय्या या साढ़े साती चल रही हो और कुंडली में शनि प्रतिकूल हो

उस स्थिति में भी जमकर पैसा लुटता है. कई लोग बिना सलाह के ही नीलम पहन लेते हैं,

जिससे आर्थिक परेशानियों में घिर जाते हैं.

अगर शनि तीसरे, छठे या एकादश भाव में हो. साथ ही कुंडली में अनुकूल हो

तब व्यक्ति को आर्थिक मोर्चे पर फायदा होता है.

अगर व्यक्ति की ढैय्या या साढ़ेसाती चल रही हो और शनि अनुकूल हो तब भी आर्थिक तौर पर फायदा मिलता है.

साथ ही व्यक्ति का आचरण अच्छा हो, वह सात्विक खाना खाता हो, तब भी उसे लाभ मिलता है.

नौकरी में फायदा पाना है तो करें ये उपाय

अगर नौकरी में फायदा पाना चाहते हैं तो शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों का चौमुखी दीपक जलाएं

फिर पीपल के वृक्ष की तीन बार परिक्रमा करें. इसके बाद शनिदेव के मंत्र- ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः का 108 बार जाप करें

किसी गरीब शख्स को सिक्का भी दान करें.

कारोबार में पाना है फायदा तो ऐसे करें शनिदेव को खुश

शनिवार के दिन सूर्योदय से पहले पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं.

लोहे की कटोरी में शाम को उसी पीपल के पेड़ के नीचे बड़ा एक मुखी दीपक जलाएं.

उसी जगह खड़े होकर शनि चालीसा पढ़ें. पाठ करने के बाद किसी निर्धन को भोजन कराएं और खुद भी सात्विक विचारों का पालन करें.

पैसों की बचत के लिए करें ये उपाय

अपनी तनख्वाह से हर महीने काली दाल या सरसों के तेल का दान करें

काले कपड़े में एक लोहे का सिक्का बांधकर अंधेरे में रख दें. शनिवार को शराब या मांस का सेवन न करें.