भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया को तगड़ा झटका तब लगा।
जब स्टार भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए। उन्होंने पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की थी। फिलहाल वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव फील्डिंग करने उतरे थे।
अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
अगर श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। संजू पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह विस्फोटक बैटिंग करने में माहिर हैं।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ही टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए सही टीम संयोजन तलाशना चाहेगी।
ऐसे में संजू मिडिल ऑर्डर में भारत के लिए अहम बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।
संजू सैमसन आखिरी बार भारत के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले थे। जहां फील्डिंग करते समय उनके पैर में चोट लग गई थी, इसी वजह से वह श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे।
अब वह पूरी तरह से फिट और टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 11 वनडे मैचों में 330 रन बनाए हैं। वहीं, उन्होंने 17 टी20 मैचों में टीम इंडिया के लिए 301 रन बनाए हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 17 मार्च को खेला जाएगा। वहीं, दूसरा वनडे मैच 19 मार्च और तीसरा वनडे मैच 22 मार्च को खेला जाएगा।
आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए वनडे सीरीज बहुत ही अहम है।
पहले मैच में टीम इंडिया की कप्तान हार्दिक पांड्या करेंगे और दूसरे और तीसरे वनडे से रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ जाएंगे।