सुम्बुल, शालीन को अपना दिल दे बैठी हैं

बिग बॉस हाउस में जाने से पहले सुम्बुल कह रही थीं कि वो ये गेम अकेले खेलेंगी. पर शो में आते ही उन्होंने शालीन भनोट से नजदीकियां बढ़ाना शुरू कर दिया.

 5 दिन के अंदर ही सुम्बुल शालीन के प्रति अपनी फीलिंग्स जाहिर करने लगीं.

दर्शकों ने ऐसा महसूस किया दोनों सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल बनने की कोशिश कर रहे हैं.

टीना दत्ता ने शालीन से उनका और सुम्बुल का रिलेशनशिप स्टेटस भी पूछा था.

 टीना के सवालों का जवाब देते हुए शालीन ने सुम्बुल को बच्ची बताया

 शालीन ने ये भी कहा कि उनका सुम्बुल के साथ कुछ नहीं हो सकता.

 शालीन भी ये फील कर चुके हैं कि सुम्बुल उनमें कुछ ज्यादा ही खोती जा ही हैं

टीना से बात करने के बाद शालीन ने सुम्बुल से थोड़ा दूर रहना शुरू किया

 ये बात सुम्बुल को चुभ गई और उनके आंखों से आंसू बहने लगे.