आज सुबह सेंसेक्स 50 अंकों की तेजी के साथ 60142, 28 अंकों की मजबूती के साथ निफ्टी 17922 और
बैंक निफ्टी 73 अंकों की मजबूती के साथ 42241 पर खुला
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 125 अंकों की मजबूती दिख रही है
हिंदुस्तान यूनिलीवर, LT, HCL जैसे शेयरों में तेजी है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील जैसे शेयरों में गिरावट है
डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी है. यह 18 पैसे की गिरावट के साथ 81.79 के स्तर पर खुला.
निवेश के लिए 5 दमदार शेयर, 38% तक दे सकते हैं रिटर्न
Ajanta Pharma के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1620 रुपये का है.
16 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 1,177 रुपये रहा
इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 443 रुपये या करीब 38 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Power Grid के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है.
प्रति शेयर टारगेट प्राइस 265 रुपये का है.
16 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 216 रुपये रहा. इस तरह,
निवेशकों को आगे प्रति शेयर 49 रुपये या 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Asian Paints के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है.
प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3689 रुपये का है. 16 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 2,918 रुपये रहा. इस तरह
निवेशकों को आगे प्रति शेयर 771 रुपये या 26 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
DLF के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है.
प्रति शेयर टारगेट प्राइस 470 रुपये का है. 16 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 373 रुपये रहा
इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 97 रुपये या 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है
Axis Bank के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है.
प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1140 रुपये का है. 16 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 912 रुपये रहा.
इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 228 रुपये या 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.