कहते हैं लाल रंग सुहाग का होता है. यही वजह है कि करवा चौथ पर महिलाएं लाल रंग को ही तरजीह देती हैं
शिल्पा ज्यादातर हर करवा चौथ पर लाल रंग की ड्रेस में ही नजर आती हैं
साड़ी ही नहीं सूट में भी खूब जचती हैं ये हसीना. प्लेन रेड सूट पर हल्के गोटे का काम
अगर आप ज्यादा ताम झाम से परे सिंपल लेकिन खूबसरत दिखना चाहती हैं तो शिल्पा के इस लुक से टिप्स ले सकती हैं. हर कोई आपकी सादगी पर फिदा हो जाएगा.
इस तरह की बांधनी साड़ी को भी आप करवा चौथ पर कैरी कर चार चांद लगा सकती हैं.
अगर लाल रंग से थोड़ा ऊब चुके हैं तो इसी स्टाइल दूसरे गहरे रंगों को चुन सकते हैं.
शिल्पा ने जब करवा चौथ पर ये साड़ी पहनी तो खूब तारीफ बंटोरी थी. बॉर्डर वाली खूबसूरत सी साड़ी और ब्लाउज को फिटेड जैकेट के साथ कैरी कर शिल्पा ने अने करवा चौथ लुक को यूनिक बना दिया था
इस बार कुछ अलग रंग पहनने के मूड में हैं तो क्यों ना ये हल्का रंग ट्राई किया जाए.
आमतौर पर व्लू और ब्लैक रंग को करवा चौथ पर महिलाएं अवॉइड ही करती हैं लेकिन शिल्पा ने इसे बखूबी कैरी कर ट्रेंड में ला दिया है