अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट का तीसरा दिन शुभमन गिल के नाम रहा.

एक बेहतरीन शतकीय पारी के दौरान उनका सबसे बेहतरीन शाट्स कौन-सा रहा, यह तय करना आसान नहीं है.

ज़ोर लगाए बिना खेला गया कवर ड्राइव हो या फिर लेग साइड पर खेले गए फ्लिक शॉट हों, शुभमन गिल ने विकेट के दोनों तरफ़ शानदार शॉट्स लगाए.

23 साल के गिल ने 235 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 128 रनों की पारी खेली.

ये शतक ना केवल भारत के लिए इस टेस्ट में राहत लेकर आया बल्कि खुद शुभमन गिल ने राहत की सांस ली होगी.

पहले दो टेस्ट मैचों में केएल राहुल को मौक़ा दिया गया और शुभमन गिल को बेंच पर बैठना पड़ा था.

सिरीज़ के तीसरे टेस्ट में गिल को मौक़ा ज़रूर मिला लेकिन वे कुछ ख़ास नहीं कर सके. पहली पारी में गिल ने 21 रन बनाए थे,

जबकि दूसरी पारी में वे महज़ पांच रन बना सके और भारत इंदौर टेस्ट नौ विकेट से हार गया था.

ऐसे में अहमदाबाद टेस्ट शुभमन गिल के लिए बेहद अहम हो गया था, 

उन्होंने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रुख़ बनाए रखा. मैच के दूसरे दिन के अंतिम ओवर में उन्होंने नॉथन लॉयन को लॉन्ग-ऑन बाउंड्री पर छक्का जड़ा था.

इसी तरह के शॉट्स खेलते हुए वे इंदौर टेस्ट की दूसरी पारी में सस्ते में आउट हुए थे. लेकिन अहमदाबाद में वे शतक बनाकर ही थमे.

शुभमन गिल ने अपनी पारी के दौरान कई बेहतरीन शॉट्स लगाए. उन्होंने जिस तरह से शॉट्स चुने उसकी तारीफ़ मैदान में मौजूद दिग्गज़ों ने भी की.

चाहे वो फ़ील्ड में मौजूद विराट कोहली हों या फिर कमेंट्री पैनल में शामिल सुनील गावस्कर हों, सबने गिल की बल्लेबाज़ी की प्रशंसा की.

दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को भी गिल की बल्लेबाज़ी ने प्रभावित किया होगा.