Sidhu Moose Wala के हत्यारों की फिल्मी कहानी!

एक कॉल से चढ़े पुलिस के हत्थे, जानिए कैसे?

हत्याकांड के लगभग 100 दिन बाद कथित रूप से केस में शामिल छठे और आखिरी शूटर दीपक मुंडी को धर दबोचा गया। !

इन कथित हत्यारों की कहानी कुछ-कुछ फिल्मों से मिलती है।

ऐसा इसलिए, क्योंकि एक कॉल की मदद से तीनों पुलिस के हत्थे चढ़ सके।

नेपाली पुलिस ने इसे और इसे दो गुर्गों को सबसे पहले धरा था,

जो बंगाल-नेपाल बॉर्डर के पास झापा गांव पहुंचे थे।

गांव वालों ने शुरुआत में इन्हें बच्चा चोर गैंग समझा था और परड़कर पिटाई करने के बाद स्थानीय पुलिस को सौंप दिया था।

पूछताछ के दौरान तीनों ने नेपाली पुलिस को यह कह कर गुमराह किया वे भारत के कारोबारी हैं।

पुलिस ने इसके बाद उनके आईडी कार्ड चेक किए और फिर किसी जान-पहचान वाले को छुड़ाने के संबंध में कॉल करने के लिए कहा।