साउथ इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर  श्रीनाथ भासी को एक महिला एंकर के साथ  बदसलूकी

श्रीनाथ अपनी फिल्म 'चिट्टांबी' को प्रमोट कर रहे थे।

इसी दौरान एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू के दौरान उन्होंने महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी की।

श्रीनाथ भासी को केरल के कोच्चि में  गाली-गलौज करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था

अब मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद उन्हें इस केस पर बेल देकर रिहा कर दिया गया है।

श्रीनाथ की गिरफ्तारी आईपीसी की धारा 354 ए(1), 509 और 294 बी के तहत की गई ।

श्रीनाथ बेहतरीन कॉमेडी एक्टर के रूप में मलयालम इंडस्ट्री में नाम कमा चुके हैं।

इस इंडस्ट्री में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक इंडस्ट्री से की थी।

वे मॉलवुड के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। श्रीनाथ की फिल्मों की लिस्ट में  'होम', 'सुमेश' और 'रमेश' जैसी फिल्मों का नाम टॉप पर है।

‘चट्टाम्बी' फिल्म के जरिए वह पहली बार किसी मलयालम फिल्‍म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं।