आज हम आपको एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बताते हैं
जिसमें सिर्फ 1 लाख रुपये लगाकर आप 54 लाख के मालिक बन सकते थे
आजकल कई पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों को मोटा फायदा कराया है
वहीं, कई शेयरों की बड़ी गिरावट से निवेशकों को लाखों का नुकसान भी उठाना पड़ा है.
नुकसान से बचने के लिए निवेशकों को सोच समझ कर पैसा लगाना चाहिए.
आज हम आपको कैसर कॉर्पोरेशन स्टॉक (Kaiser Corporation) के बारे में बताते हैं
आज की तेजी के बाद ये शेयर 54.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है.
आपको बता दें नवंबर 2021 में कैसर कॉर्पोरेशन का शेयर 1 रुपये के लेवल पर था
वहीं, आज की क्लोजिंग के बाद इस कंपनी का शेयर 54.70 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है
इस समय पर अगर किसी निवेशक ने स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसका ये पैसा आज 54.70 लाख हो गया होता
इसके लिए निवेशकों को लगातार इस शेयर में बना रहना होता
इस कंपनी के मार्केट कैप की बात की जाए तो वह 287.57 करोड़ रुपये है
इस शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 130.55 रुपये पर है
इसके अलावा 52 हफ्ते का लो लेवल 3.70 रुपये के लेवल पर है.
अगर हम पिछले 6 महीने का चार्ट देखेंगे तो इसमें शेयर में 49.54 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है
इस अवधि में शेयर की कीमत में 53.70 रुपये की गिरावट आई है
वहीं, पिछले 1 महीने में शेयर में 3.70 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है
12 दिसंबर को इस शेयर का भाव 56 रुपये के लेवल पर था.