कुछ लोग जब मुट्ठी बंद करते हैं, तो उनका अंगूठा मुट्ठी के ऊपर होता है.
इसका मतलब है कि ऐसे लोग जन्म से ही लीडर हैं. ऐसे लोगों के भीतर नेतृत्व करने की गुण होते हैं.
इसके अलावा ऐसे लोग पढ़ने लिखने में तेज होते हैं. इस तरह के लोग दयालु और उदार होते हैं. किसी भी परिस्थिति में ये लोग खुद को स्थापित कर लेते हैं.
जो लोग अपने अंगूठे को सभी उंगलियों के ऊपर रखकर मुट्ठी बांधते हैं,
आप क्रिएटिव स्वभाव के हैं. इस तरह के लोग काफी कॉन्फिडेंट होते हैं.
दूसरे लोगों को बहुत जल्द आकर्षित करने का भी गुण इन लोगों में होता है
कुछ लोग मुट्ठी बांधते समय सभी उंगलियों को अपने अंगूठे से दबा लेते हैं.
ऐसे लोग इंट्रोवर्ट पर्सनैलिटी के होते हैं. ऐसे लोगों के अंदर कॉन्फिडेंट की भी कमी होती है.
हालांकि ये लोग क्रिएटिव होते हैं और अपने विचार आउट-ऑफ-द-बॉक्स होते हैं.
ये लोग कम बोलते हैं और दूसरों को सुनते हैं.
लोग कवि, लेखक, सिंगर बनते हैं.
कुछ लोग बढ़िया आर्टिस्ट भी बनते हैं.