दुनिया का सबसे विशालकाय बरगद का पेड़ कहा जाता है

. ये विशालकाय पेड़ 250 साल से भी अधिक पुराना है.

इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

बरगद (Banyan) का ये विशालकाय पेड़ पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता

आचार्य जगदीश चंद्र बोस बॉटनिकल गार्डन

इसकी ऊंचाई करीब 24 मीटर है, जबकि ये पेड़ 14,500 वर्ग मीटर में फैला हुआ है.

इस विशालकाय बरगद (Banyan) के पेड़ को ‘वॉकिंग ट्री‘ भी कहते हैं.

पेड़ पर पक्षियों की 80 से ज्यादा प्रजातियां निवास करती हैं.

ये विशाल बरगद (Banyan) का पेड़ सदियों से दुनियाभर में प्रसिद्ध है

द ग्रेट बनियन ट्री की इतनी शाखाएं और जड़ें हैं कि इसने पूरा गार्डन ही घेर लिया है.