स्वरा ने इंडस्ट्री और करण जौहर  के पक्ष में अपनी बात कही है।

स्वरा ने सुशांत सिंह राजपूत के मुद्दे पर कई ए लिस्टर सेलेब्स पर दिवंगत एक्टर को उकसाने का आरोप लगने के मुद्दे पर कहा, 'अगर उन पर हमला कर रहे हैं, तो भी वो कुछ नहीं कह रहे हैं।

आप करण जौहर के बारे में कई बातें कह सकते हैं, आप कह सकते हैं कि उनकी फिल्में टेरिबल हैं और नेपोटिज्म का मुद्दा है...। लेकिन आप पसंद नहीं करते इसका मतलब ये नहीं है कि वो हत्यारा है।'

इसके बाद स्वरा ने पेड बायकॉट ट्रेंड पर भी बात करते हुए कहा, 'मुझे पता है कि क्योंकि मेरे पास भी ये ऑफर आया था। लोगों को इसके लिए पैसे दिए जा रहे हैं।

स्वरा ने कहा कि ये नॉर्मल टाइम नहीं है और बॉलीवुड और इंडस्ट्री पर अटैक हो रहा है। स्वरा ने कहा कि इंडस्ट्री के लोगों को एकजुट होने की जरूरत है। बता दें कि स्वरा को अक्सर ट्रोल किया जाता है,

वहीं कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है। ऐसे में वो कैसे मेंटल बैलेंस बनाती हैं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं अंदर से टूटी हूं, मैं अपने थैरेपिस्ट से बात करती हूं और सभी समस्याएं बताती हूं।'

क्या बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सॉफ्ट टारगेट होते हैं? स्वरा ने द हिंदू के साथ इंटरव्यू में कहा, ‘हम कहानी को कहने वाले लोग हैं और हमें ईमानदारी से कहानियां सुनानी चाहिए।

मुझे  लगता है कि खुद को प्रोपेगेंडा का प्लेटफॉर्म बनने से बॉलीवुड को बचना चाहिए।

बॉलीवुड कभी भी ऐसी जगह नहीं रहा कि यहां एक ही आवाज निकलती रही। यही इसकी खूबी है... मैं अक्षय कुमार से सहमत नहीं हूं