तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखा रहे हैं. 

 बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भी अर्शदीप सिंह का जलवा देखने का मिला.  

अर्शदीप ने जहां विपक्षी कप्तान शाकिब अल हसन और अफीफ हुसैन के विकेट चटकाए.  

 वहीं मैच के आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को सिर्फ 14 रन बनाने दिए.  

यानी कि अर्शदीप सिंह भारत की जीत के एक अहम फैक्टर थे. 

केएल राहुल ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए महज 32 बॉल पर 50 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे. 

यही नहीं केएल राहुल ने फील्डिंग में भी कमाल किया और भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब बन चुके लिटन दास को डायरेक्ट थ्रो पर रन-आउट किया. 

लिटन दास का विकेट गिरने के बाद ही भारत मुकाबले में वापस आ सका. 

यही नहीं हार्दिक पंड्या ने बांग्लादेशी पारी के 15वें ओवर में सिर्फ 11 रन दिए जिससे बांग्लादेश को आखिरी ओवर में 20 रन बनाने की कठिन चुनौती मिल पाई.