पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ओपनर शिखर धवन के क्रिकेट करियर को लेकर चौंकाने वाला बयान दे दिया है.

इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के मुताबिक एक खिलाड़ी टीम इंडिया में ऋषभ पंत और शिखर धवन की जगह एक साथ खा गया है.

इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि अब टीम इंडिया में ऋषभ पंत और शिखर धवन की जगह खतरे में है.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि ईशान किशन की वजह से टीम इंडिया में ऋषभ पंत और शिखर धवन की जगह के लिए खतरा पैदा हो गया है.

बता दें कि ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में 131 गेंदों पर 210 रन ठोक दिए.

ईशान किशन भारत की तरफ से वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.

ईशान किशन की इस कातिलाना पारी की वजह से वनडे और टी20 क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत और शिखर धवन की जगह के लिए खतरा पैदा हो गया है.

सलमान बट ने कहा कि ईशान किशन को अब टीम इंडिया में लगातार मौके देने की जरूरत है.

बता दें कि ईशान किशन से पहले भारत के लिए वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के नाम है.